Everyone is trying on their behalf to deal with the catastrophe of Corona virus which has come on the country. From the Center to the state governments are taking strict decisions, while the Indian Army is also fully prepared to deal with every challenge. Army Chief MM Narwane says that the Army is ready to take any step if needed. The Army has a '6-hour' plan ready, under which the isolation center and ICU can be prepared immediately.
देश पर आए कोरोना वायरस के महासंकट से निपटने के लिए हर कोई अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सख्त फैसले ले रही हैं, तो वहीं भारतीय सेना भी हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह से तैयार है. सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ती है तो सेना किसी भी कदम को उठाने के लिए तैयार है. आर्मी के पास एक '6 घंटे' का प्लान तैयार है, जिसके तहत तुरंत ही आइसोलेशन सेंटर और आईसीयू को तैयार किया जा सकता है.
#Coronavirus #Covid19